एक्सपर्ट Bharti Taneja से जानिए होली पर स्किन और बालों का कैसे रखें ख्याल

होली में रंगों से खेलने में तो खूब मजा आता है लेकिन होली के रंग त्वचा और बालों को कई तरह से नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. होली के रंग और गुलाल केमिकल वाले हों तो स्किन और बालों को उनसे डैमेज होता है. ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से जानिए किस तरह होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद स्किन और बालों का ख्याल रखा जा सकता है. 

संबंधित वीडियो