प्रयागराज में परीक्षा की डेट को लेकर सोमवार सुबह से ही छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रातभर उनको मनाने की कोशिशें होती रही, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही. आइये समझते हैं कि ये बवाल क्यों मचा है, छात्रों की मांग क्या है और प्रशासन किस बात को लेकर अड़ा है. यूपी के प्रयागराज में परीक्षा डेट को लेकर लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इन छात्रों ने एनडीटीवी से कहा कि सीएम योगी जी नारा देते हैं तो बटेंगे तो कटेंगे तो वही हमारी प्रमुख मांग है कि दो शिफ्ट में एक्जाम करेंगे तो हमारा नुकसान होगा. वन डे वन शिफ्ट की हमारी मांग है. पेपर बंटेंगे तो हमारे नंबर कटेंगे. हम जब तक नहीं हटेंगे जब तक आयोग हमको नोटिस नहीं देता. वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर सकते हैं तो एक शिफ्ट में एक्जाम आयोजित क्यों नहीं करवा सकते. हम न बंटेंगे, न कटेंगे और न ही हटेंगे.