Prayagraj: बगल की सीट पर था इंजेक्‍शन... स्‍टेयरिंग पर बॉडी, डॉक्‍टर का संदिग्‍ध हालत में शव मिला

  • 2:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2024

UP News: प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर का शव संदिग्ध हालत में मिला है... उनका शव उनकी कार में मिला है... पुलिस के मुताबिक ये खुदकुशी का मामला है... पुलिस ने कार से एक इंजेक्शन बरामद किया है... घटना की जानकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को दी... जिसके बाद पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे फिलहाल मामले की जांच जारी है. जानकारी के मुताबिक मृतक डॉक्टर उत्तराखंड के कोटद्वार के रहने वाले थे और उनका नाम कार्तिकेय श्रीवास्तव है.