Pravasi Bharatiya Divas: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM Modi ने कही ये खास बात | Bhubaneswar

  • 8:14
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2025

Pravasi Bharatiya Divas: दुनिया में सिर्फ 49 देश ऐसे हैं, जिनकी आबादी तीन करोड़ से ज्यादा है...और क्या आप जानते हैं...अकेले भारत से बाहर रहने वाले भारतवंशियों की आबादी 3 करोड़ 54 लाख 21 हजार 987 है...यानी हम कह सकते हैं कि प्रवासी भारतीयों की संख्या को एक देश मान लें...तो ये देश दुनिया के 146 देशों से भी बड़ा होगा...भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन चल रहा है...जहां आज प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत से बाहर रहने वाले ये भारतवंशी..दरअसल भारत के राष्ट्रदूत हैं...और ये चाहे जहां भी रहें...इनके दिल में भारत ही धड़कता है 

संबंधित वीडियो