हिमालय कार रैली में राज सिंह राठौर बने विजेता, NDTV के प्रताप ने कार कैटेगरी में खिताब जीता

  • 0:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2015
दुनिया की 10 सबसे कठिन कार रैलियों में से एक मारुति रेड डे हिमालया के इस साल के विजेता बने हैं राज सिंह राठौर। रेड का ये 17वां एडिशन रहा। दुनिया की सबसे ऊंचाई पर आयोजित होने वाली ये रैली 6 दिन तक चली। 2,000 किमी लंबी रैली में लगभग 250 ड्राइवरों ने हिस्सा लिया था। इनमें से एक हैं एनडीटीवी के प्रताप सिंह ठाकुर जिन्होंने एक बार फिर कार कैटगरी में खिताब जीता है।

संबंधित वीडियो