स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में प्रसून जोशी ने सुनाई कविता

  • 2:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2019
स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में गीतकार और स्क्रीनराइटर प्रसून जोशी ने कविता सुनाई. उन्होंने कहा, 'स्वस्थ सोच और मस्तक ऊंचा, ऐसा देश बनाना है..हमने की शुरुआत जो उसको बहुत दूर ले जाना है. कोई नहीं है बस हम तुम हैं..मिलकर हमको करना है. अपने मन की गहराई को एक निश्चय तक भरना है. निर्मल सा एक ज्योति कलश जब द्वार पर सब रख पाएंगे, स्वस्थ विचारों का स्वागत हम उसी दिन कर पाएंगे..निकल पड़े हैं प्रण करके अब हमे लक्ष्य तक जाना है..हमको स्वस्थ सोच और मस्तक ऊंचा, ऐसा देश बनाना है.'

संबंधित वीडियो