शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बिलो पर मोहर लगी है. इन बिलों में सबसे प्रमुख बिल नागरिकता संशोधन बिल है, जिनमें पड़ोसी देशों से आने वाले सभी धर्मों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने की बात कही गई है. हालांकि इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल नहीं होंगे. इसके साथ ही कैबिनेट ने डाटा प्रोडक्शन बिल पर भी मोहर लगा दी है.