Hassan सेक्स स्कैंडल पर डिप्टी कमिश्नर ने क्या कहा ?

  • 0:57
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024
कर्नाटक (Karnataka) में प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल का मामला गरमाता जा रहा है. सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने इसकी जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है. इसकी अध्यक्षता एडीजीपी बीके सिंह कर रहे हैं और इसमें एसपी रैंक की दो महिला अधिकारिययों को भी शामिल किया गया है. इस बीच प्रज्वल के जर्मनी भागने की खबर है, कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में एसआईटी बनाने की मांग की थी. सी सत्यभामा  डिप्टी कमिश्नर हासन ने एनडीटीवी से कहा हमें ईंन पेन ड्राइव्स की जॉनकारी नही थी, हम चुनाव में वयस्त थे, सुओ मोटो में हम क्या एक्शन लेते हर शख्स अलग अलग बात करता है. रेप की धारा या दूसरी धाराएं SP लगाएंगी.

संबंधित वीडियो