लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी (rahul Gandhi) ने जमकर सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उनके भाषण के कई हिस्सों पर ख़ुद पीएम मोदी (PM Modi), अमित शाह (Amit Shah) ने कई बार आपत्ति जताई. सत्ता पक्ष का कहना था कि राहुल गांधी सदन में ग़लत तथ्यों को बोल रहे हैं. साथ ही हिंदू समाज को लेकर दिए गए उनके भाषण पर भी आपत्ति जताई गई. सत्ता पक्ष की आपत्ति के बाद स्पीकर ओम बिरला (OM Birla) ने राहुल के भाषण के कई हिस्सों लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाने के निर्देश दिए.