दीवाली खत्म हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट की पटाखों की बिक्री पर रोक का असर पटाखे चलाने पर ज़रा सा ही दिखा.आज दिवाली के बाद की सुबह भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहा. पिछले साल से कम ज़रूर लेकिन तो भी निहायत गंभीर स्थिति है. साल 2015 में प्रदूषण से होने वाली मौतों में भारत सबसे टॉप पर है. लैंसेट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में शुक्रवार को यह कहा गया है कि साल 2015 में वायु, जल और दूसरे तरफ के प्रदूषणों की वजह से भारत में 25 लाख लोगों ने जान गंवाई.