Poll of Exit Polls: बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल; कहां किसकी बनेगी सरकार?

  • 26:57
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2021
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आखिरी आठवें दौर के वोट भी पड़ गए. आज मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नार्थ कोलकाता जिले की 35 सीटों पर वोट डाले गए हैं. इसी के साथ चार राज्यों पश्चिम बंगाल, असम (Assam), तमिलनाडु (Tamil nadu), केरल (Kerala) और एक केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के चुनावी नताीजों का रास्ता साफ हो गया है. नतीजे तो वैसे 2 मई को आएंगे लेकिन इन चुनावों में वोटरों का रुझान क्या है, ये बताने वाले एक्जिट पोल (Exit Poll) आ रहे हैं.

संबंधित वीडियो