दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 83,077 तक पहुंच गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के रविवार के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 65 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में इस घातक वायरस से अब तक 2,623 लोगों की जान जा चुकी है. रविवार को इसी मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा दिल्ली में हालात सुधर रहे हैं मनीष सिसोदिया के बयान पर असहमति भी जताई थी. इस पर उनका जवाब भी आ गया है. सिसोदिया ने कहा कि अब हालात काबू में हैं, उस समय ऐसा अंदेशा था.