कांग्रेस नेताओं ने कोविड वैक्सीन (Covaxin) पर सवाल उठाए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि कोवैक्सिन ने फेज-3 का ट्रायल पूरा नहीं है तो इस्तेमाल की स्वीकृति क्यों दी गई. भारत ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन (Covishield) से शुरुआत कर सकता है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत बायोटेक के टीके Covaxin के लिए फेज-3 के ट्रायल से जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोटोकॉल को संशोधित किया जा रहा है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का कहना है कि अगर विपक्ष के नेताओं को डर है तो सरकार उन्हें भरोसे में लें. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसे बीजेपी की वैक्सीन बता चुके हैं. उधर आप ने देश भर में फ्री वैक्सीन की मांग की है.