गुजरात चुनाव में ध्रुवीकरण की राजनीति तेज?

  • 2:24
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2017
सूरत में कुछ पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिनमें यह दावा किया गया है कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो वरिष्ठ नेता अहमद पटेल मुख्यमंत्री बनेंगे. एक और पोस्टर राम बनाम हज का आया है, जहां राम यानी राम का मतलब रुपाणी, अमित शाह और पीएम मोदी से है, जबकि हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश को मिलाकर हज बताया गया है. बीजेपी पोस्टर लगाने की बात तो नहीं कबूल रही.

संबंधित वीडियो