प्राइम टाइम : वोटबैंक के लिए नोटबैंक की पॉलिटिक्स

  • 42:39
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2016
नोटबंदी एक ऐसी घटना है जिससे एक साथ भारत की पूरी आबादी प्रभावित हुई है. पुराने आर्थिक संबंध बदल रहे हैं और नई आर्थिक संस्कृति की आहट है. इसके अच्छे-बुरे इतने आयाम हैं कि एटीम के बाहर की कतारों से पूरी कहानी नहीं समझी जा सकती है. नोटबंदी का फैसला लागू हो चुका है. इस योजना की सब तारीफ कर रहे हैं, मगर तारीफ करने वाले भी बाद में 'लेकिन' जोड़ देते हैं. उनके 'लेकिन' का एक ही मतलब है कि क्या वाकई अमीर लोगों की नींद ख़राब हो गई है. वो कौन है जिसकी नींद उड़ गई है.

संबंधित वीडियो