"देश में नफरत से भरी तबाही का उन्‍माद": पूर्व नौकरशाहों ने PM मोदी को लिखा खुला खत  | Read

  • 4:58
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2022
लगातार बढ़ते नफरत के बयानों और नफरत की सियासत को लेकर देश के 100 से ज्‍यादा पूर्व आईएएस ऑफिसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखा है. पत्र में इसे रोकने की बात की गई है. पत्र में नफरत की राजनीति को खत्‍म करने की अपील की गई है और कहा गया है कि हम देश में नफरत से भरी तबाही का उन्‍माद देख रहे हैं. 


 

संबंधित वीडियो