Maha Kumbh 2025: सियासत अब कुंभ को लेकर भी शुरू हो गई है। महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ लोगों से मिलकर उन्हें कुंभ का निमंत्रण दे रहे हैं, जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल खड़े कर दिए हैं। अखिलेश यादव ने कहा ''कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता लोग अपनी आस्था से आते हैं, करोड़ों लोग आएंगे, क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है,ये सरकार अलग है।'' बात यहीं नहीं रुकी इस पर पलटवार करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव से कहा कि आप भी आएं, पुण्य प्राप्त करें और अपने पापों को धोएं। सुनिए ये वार-पलटवार...