महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा भले ही ठंडा गया हो लेकिन इससे निकली चिंगारी अब शिंदे सरकार के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. सरकार के खाद्य और आपूर्ति मंत्री और NCP के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के इस्तीफे का ऐलान ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मुश्किलें दी है. भुजबल ने अहमदनगर में OBC सम्मेलन को संबोधित किया. जहां उन्होंने मराठाओं को पिछले दरवाजे से वर्ग के कोटे में आरक्षण दिलाने के सरकार के फैसले का विरोध किया है.