NDTV Khabar

नहीं रहे मनोहर पर्रिकर, जानिए कैसा रहा उनका सफर

 Share

मनोहर पर्रिकर को गोवा के सबसे बड़े नेताओं में से एक के तौर पर याद रखा जाएगा. मनोहर पर्रिकर का जन्म 1955 में गोवा के मापुसा में हुआ, तब गोवा पर पुर्तगाल का था. उन्होंने मारगाओ के लोयोला हाई स्कूल में पढ़ाई की. उन्होंने Metallurgical Engineering में IIT Bombay से ग्रेजुएशन किया. मनोहर पर्रिकर कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ शामिल हो गए थे और वो स्कूल के आख़िरी सालों में मुख्य शिक्षक बन गए थे. 1994 में वे पहली बार विधायक बने. जून से नवंबर 1999 तक वे विपक्ष के नेता रहे. आपको दिखाते हैं, उनका सफर कैसा रहा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com