महाराष्ट्र में शिवसेना ने एक अहम घोषणा कर ये बताया कि ठाकरे परिवार में पहली बार एक नेता चुनाव लड़ेगा. पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ेंगे. इस बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और शिवसेना में समन्वय बन रहा है. बात ये भी आ रही है कि आदित्य को सीएम फ़ेस की तरह दिखाया जाए. आज ख़बरों की ख़बर में हम चर्चा शिवसेना से आगे लेकर जाएंगे. दरअसल इन दो राज्यों के चुनावों में 4 वंश अपनी परीक्षा देंगे. महाराष्ट्र की बात करें तो ठाकरे और पवार परिवार. और हरियाणा में हुड्डा और चौटाला परिवार. भाजपा की राजनीति के बीच क्या होगा इन राजनीतिक वंशों का? इनके लिए चुनाव कड़े इम्तेहान की घड़ी है.