यूपीः एसपी की मौजूदगी में पीआरओ को पीटा, दो वकील गिरफ्तार

  • 1:07
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2018
यूपी के सीतापुर में पुलिस PRO की पिटाई के मामले में देर रात दो वकीलों को गिरफ़्तार किया गया है.कल वकीलों ने एसपी की मौजूदगी में PRO की पिटाई की और एसपी के साथ बदतमीज़ी की. पुलिस ने एक बारात घर पर छापा मार कर उसे क़ब्ज़े में लिया था और कथित रूप से अवैध तौर पर चला रहे दो सीनियर वकीलों को गिरफ़्तार किया था जिसे लेकर ये हंगामा हुआ था.