दिल्ली दंगों में 25 फरवरी को हुई अमन की हत्या के मामले चार्जशीट दाखिल कर दी गई. इसमें कुछ खुलासे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने जाफराबाद हिंसा में 108 गोलियां चलाई थी. पुलिस का दावा है कि आत्मरक्षा में संदिग्ध दंगाइयों के "हवा में या शरीर के निचले हिस्से" पर और "बड़े पैमाने पर जनता को बचाने" के लिए गोलीबारी की. इस मामले में पुलिस ने शाहरुख समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया है. हालांकि, अमन की हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद नहीं हुआ है.