भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक का कहना है कि मुंबई की उसकी शाखाओं में 11,000 करोड़ का घपला हुआ है. पीएनबी ने ये रिपोर्ट स्टॉक एक्सचेंज को दी है. बैंक ने माना है कि कुछ लोगों की मिलीभगत से कुछ खातेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए ये घपला किया गया है. बैंक का ये भी कहना है कि इस लेनदेन के आधार पर ऐसा लगता है कि दूसरे बैंकों ने भी विदेश में भी इन ग्राहकों को एडवांस दिए हैं. यानी दूसरे बैंकों पर भी इसका असर पड़ सकता है. ये खबर ऐसे समय आई है कि जब भारत का बैंकिंग सेक्टर एक संकट से पहले ही गुज़र रहा है.