पीएम ने 9 शिलाओं का किया पूजन, दुनियाभर से रामभक्तों ने 1989 में भेजी थी

  • 0:38
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2020
राम जन्मभूमि परिसर अयोध्या (Ram Janambhumi Campus) में भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 शिलाओं का पूजन किया. ये उन शिलाओं में से प्रमुख हैं जिन्हें 1989 में दुनियाभर से रामभक्तों ने भेजा था. पुजारी ने बताया कि ये श्रीराम पूजित शिलाएं हैं. पीएम मोदी ने शिला पूजन के दौरान इनकी माटी अपने माथे पर लगाई.

संबंधित वीडियो