जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं, राजनीतिक पार्टियों का प्रचार तेज़ होता जा रहा है. और उससे ज़्यादा तेज़ होते जा रहे हैं उनके अपने विरोधियों पर हमले. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ दो रैलियां कीं. पहले प्रधानमंत्री अमरोहा में जमकर बरसे और उसके बाद सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के बोटी बोटी कर देने वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर भी तंज कसा. फिर देहरादून जाकर उन्होंने अगुस्ता वेस्टलैंड की जांच का हवाला देते हुए गांधी-नेहरू परिवार पर जम कर हमला बोला. उधर दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफ़ाइल शहर ग़ाज़ियाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा के लिए वोट मांगने खुद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं. उन्हें देखने के लिए सड़कों पर लोग उमड़ पड़े. प्रियंका ने पीएम मोदी के कांग्रेस के आतंकवादियों के साथ होने के बयान पर पीएम मोदी पर हमला बोला.