प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे देश की सबसे लंबी टनल का उद्घाटन

  • 3:14
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2017
एक ऐसा टनल जिसके भीतर और बाहर लगे है 124 सीसीटीवी कैमरे. हर कैमरे की दूरी 75 मीटर है. 360 डिग्री घूमने वाले कैमरे. कही कोई घुटन न हो इसलिए पुरी तरह हवादार बनाया गया है, साथ ही निगरानी के लिए संचार व्यवस्था का दुरुस्त इंतजाम किया गया है. यह एक झलक उस खास टनल की है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को राष्ट्र के नाम समर्पित करने जा रहे हैं. देश की सबसे लंबी टनल जम्मू कश्मीर में बनी है. इससे जम्मू और कश्मीर के बीच की दूरी 41 किलोमीटर कम हो जाएगी

संबंधित वीडियो