प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को G20 के वर्चुअल सम्मेलन में शिरकत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के किंगडम की अध्यक्षता में 15वें G20 शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया था. इस सम्मेलन का विषय 'सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों का अहसास' है. सम्मेलन में पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को सबसे बड़ी चुनौती बताया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद COVID-19 सबसे बड़ी चुनौती के रूप में दुनिया के सामने आया है.