वाराणसी में पीएम मोदी ने बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच भाषण दिया. पीएम ने शुक्रवार को पेश हुए बजट का जिक्र करते हुए कहा, अर्थव्यवस्था का लक्ष्य जितना बड़ा होगा, देश की समृद्धि उनती ही ज्यादा होगी। उन्होंने कहा, 'आज देश भर में एक ही शब्द गूंज रहा है. 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी. आखिर इस लक्ष्य का मतलब क्या है. लोगों का इससे क्या लेना देना है. इसके बारे में जानना जरूर है कि क्योंकि कुछ लोग हैं जो हमारे सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि भारत के लिए यह लक्ष्य पाना मुश्किल है. आशा और निराशा में उलझे लोगों तक अपने भाव पहुंचाना चाहता हूं.'