लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने सरदार सरोवर डैम की भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि 1961 में पंडित नेहरू ने उसकी नीव रखी थी. यह डैम सरदार बल्लभ भाई पटेल का सपना था और दशकों को इसकी मंजूरी नहीं मिली. उस समय छह हजार करोड़ का प्रोजेक्ट था, वह पूरा होते-होते 60 से 70 हजार करोड़ तक पहुंच गया. इतना ही नहीं यूपीए सरकार के समय भी उसे रोकने का प्रयास हुआ. हमने आकर इसे पूरा किया. मुझे यूपीए सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठना पड़ा था. एक मुख्यमंत्री को अनशन पर बैठना पड़ा था. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री बनने के बाद इसे पूरा किया. उन्होंने कहा कि इससे आज करीब 4 करोड़ लोगों को शुद्ध पानी मिल रहा है. इसलिए इस बार हमने जल शक्ति मंत्रालय अलग से बनाया है. जल संकट को हमें गंभीरता से लेना होगा.
(Video Courtesy: LSTV)