प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों को गुजरात के केवड़िया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी. इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभा को संबोधित कहा कि केवड़िया का कायाकल्प हो चुका है. केवड़िया पहुंचने के लिए चौड़ी सड़कें हैं, अन्य अच्छे इंतजाम हैं. अच्छे अस्पताल हैं. कुछ दिन पहले सी प्लेन की सुविधा शुरू हुई है.