वाराणसी में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के दौरान पीएम मोदी ने बजट पर भी चर्चा की. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को दिए गए भाषण में कहा, 'आपने बजट के बाद टीवी पर और अखबारों में एक बात पढ़ी सुनी और देखी होगी. एक शब्द गूंज रहा है चारों तरफ. वो है 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी. इस 3 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य का मतलब क्या है? एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, यह सबके लिए जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग हैं जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है.' उन्होंने कहा, 'आशा और निराशा में उलझे लोगों तक मैं अपनी बात पहुंचाना चाहता हूं.'