पिछले महीने चीन के वुहान में पीएम मोदी और शी चिनपिंग के बीच हुई अनौपचारिक शिकर वार्ता के बाद भारत और चीन के बीच नई गर्मजोशी दिखी है. दोनों नेता फिर शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन सम्मेलन के दौरान चीन के चिंगदाओ में मिले. आपसी बातचीत में भारत-चीन के रिश्तों को व्यापक और मजबूत करने पर बात हुई. हालांकि, एससीओ में अपने भाषण के दौरान इशारों ही इशारों में पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाक पर निशाना साधा.