प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश में कोरोना की स्थिति और कोविड वैक्सीन समेत कई मुद्दों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 100 वर्षों में आई यह सबसे बड़ी महामारी है, त्रासदी है. इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने न देखी थी, न अनुभव की थी. इतनी बड़ी वैश्विक महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है. इस लड़ाई में वैक्सीन हमारे लिए कवच की तरह है 2014 में वैक्सीनेशन का कवरेज सिर्फ 60 फीसदी के करीब था.