PM मोदी अल-हकीम मस्जिद का करेंगे दौरा, जानें - क्यों चर्चाओं में है ये कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री मोदी पहली मिस्र की यात्रा पर हैं. इस दौरान वे आज मिस्र की मशहूर अल हकीम मस्जिद का दौरा करने जा रहे हैं, जो चर्चाओं में बना हुआ. ये मस्जिद मिस्र की राजधानी काहिरा के बीचों बीच स्थित है. ये करीब एक हजार साल पुरानी मस्जिद है. इस मस्जिद का भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय से खास जुड़ाव है. 

संबंधित वीडियो