विश्व मंच पर भारत के बढते प्रेभाव के बाद अब दुनिया के लगभग हरेक मुल्क भारत की तरफ नज़रे लगाये बेताबी से देख रहे हैं। जिस वक्त दुनिया में दो बडे युद्ध छिडे हो, ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा युद्धरत देशों को लडाई खत्म करके शांति बहाल करने की ओर प्रेरित करने के कोशिशों को हर तरफ सराहा जा रहा है। लगभग हर बैश्विक मंच पर भारत के नेताओं द्वारा शांति और बराबरी की बात करने से सारी दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदें जागी हैं। इसी माहौल के बीच प्रधानमंत्री मोदी कल यानी शनिवार से दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं | अपनी इस बेहद अहम यात्रा में पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन समेत कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे.