असम और अरुणाचल प्रदेश का 21 साल का लंबा इंतज़ार ख़त्म हो गया है. ब्रह्मपुत्र नदी पर डबल डेकर रेल और रोड ब्रिज बनकर तैयार हो गया है, जिसके ज़रिए दोनों राज्यों के बीच आवागमन आसान हो जाएगा. साथ ही इस पुल से उत्तर पूर्वी सीमा पर तैनात सेना को बड़ी सहूलियत मिलेगी. क्रिसमस के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पुल को देश को सौंपेंगे.