पीएम की चीन यात्रा से पहले एक बार फिर से अरुणाचल प्रदेश से जुड़ा मसला दोनों देशों के बीच उठ रहा है। चीन अर्से से अरुणाचल पर अपना हक जताता रहा है। वहीं भारत की ओर से अरुणाचल प्रदेश में विकास के कामों को और रफ्तार दी जा रही है। ऐसा ही एक प्रोजेक्ट है, असम को अरुणाचल से जोड़ने वाला ये पुल, जिसका जायजा लिया हमारे संवाददाता मनीष कुमार ने।