पीएम मोदी ने तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की

श्रीलंका के दौरे से रविवार को लौटने के बाद पीएम तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इससे पहले तिरुपति में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में देशवासियों ने एक मजबूत सरकार बनाई है और आंध्र प्रदेश में भी जगन रेड्डी की सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि मैं जगन रेड्डी को शुभकामनाएं देता हूं और वह भी अपने संकल्प के अनुसार राज्य को आगे बढ़ाने के लिए काम करें.