PM Modi US Visit: पीएम मोदी का दो दिनों का अमेरिका दौरा गर्मजोशी के साथ शुरू हुआ .. वाशिंगटन पहुंचने पर ब्लेयर हाउस के बाहर भारतवंशियों की बड़ी भीड़ मोदी की एक झलक के लिए जुटे थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे तो गले मिलने और हंसी-खुशी का माहौल होगा.लेकिन मोदी के इस दौरे में और भी बहुत कुछ ऐसा होगा जिस पर भारत के लोगों की निगाहें बनी हुई हैं, पिछले कुछ वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के निजी रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. लेकिन कई ऐसे मुद्दे हैं जिसपर सबकी नजर है , अवैध तौर पर अमेरिका में रह रहे 7 लाख भारतीयों से लेकर अमेरिकी सामानों पर लग रहे टैरिफ और इंधन तक का मुद्दा इसलिए इस बार मोदी जब अमेरिका पहुंचे हैं तो ट्रंप के साथ मिलकर ये तय करना होगा कि आख़िर भारत और अमेरिका की सामरिक साझेदारी की दिशा क्या होगी?