PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से द्विपक्षीय वार्ता की है... इस दौरान दोनोंं नेताओं ने बुनियादी ढांचे, सेमीकंडक्टर, रक्षा, हरित ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर बात की... इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री किशिदा (Fumio Kishida) के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. बुनियादी ढांचे, सेमीकंडक्टर, रक्षा, ग्रीन एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में सहयोगी पर चर्चा हुई. भारत-जापान के बीच मजबूत संबंध वैश्विक समृद्धि के लिए बहुत अच्छे हैं.