PM Modi US Visit: New York पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

  • 2:03
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) न्यूयॉर्क (New York) पहुंच गए हैं. वह न्यूयॉर्क में जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां उनका स्वागत किया गया. यहां प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्य रूप से पीएम मोदी भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे और साथ ही वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके साथ ही वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ अमेरिका स्थित प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ भी बातचीत भी करेंगे. पीएम मोदी यहां संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भी शामिल होंगे.

 

संबंधित वीडियो