PM Modi US Visit: America में Google, IBM समेत 15 CEO से मिले PM | Sundar Pichai | Arvind Krishna

  • 2:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2024

PM Modi US Visit: अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda Modi) ने सेमीकंडक्टर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और बायोटेक्नोलॉजी तक के कई उद्योग जगत के लीडर्स (Business leaders) से मुलाकात की. उन्होंने एक राइंड टेबल मीटिंग (Round Table Meeting) में उद्योग जगत की हस्तियों से भारत के लिए संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा की. सीईओ राउंड टेबल मीटिंग में भाग लेने वालों में एडोब (Adobe) के प्रेसीडेंट और सीईओ शांतनु नारायण (Shantanu Narayen), गूगल(Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai), आईबीएम (IBM) के सीईओ अरविंद कृष्णा (Arvind Krishna), एएमडी की प्रेसीडेंट और सीईओ लिसा सु, मॉडर्ना के चेयरमैन नौबर अफयान शामिल थे.

संबंधित वीडियो