प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका में हैं. यह उनका 9वां अमेरिका दौरा है. अमेरिका दौरे के पहले दिन 21 सितंबर को पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ द्विपक्षीय बैठक की. फिर QUAD समिट में शामिल हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच 2 अहम समझौते हुए. भारत ने अमेरिका में एक ऐसी डील कर ली है, जो न्यूक्लियर डील (Nuclear Deal) से भी कहीं ज्यादा बड़ी है.