PM Modi ने NDTV Summit 2024 में भारत के विकास के लक्ष्य का विज़न बताया और योजनाओं पर प्रकाश डाला

  • 3:04
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2024

PM Modi 2027 Plans: एनडीटीवी की वर्ल्ड समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम बातें कहीं। अपने एक 125 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और फिर 2047 का विज़न रखा। कहा कि विकास की इस रफ़्तार से 2047 का जो ख़्वाब है, वह एक जनांदोलन में बदल गया है। इन 125 दिनों में तीन करोड़ पक्के घर बने, 15 नई वंदे भारत ट्रेनें चलीं, 8 नए हवाई अड्डों पर काम शुरू हुआ, विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर के पार हो गया और ग्लोबल दुनिया में भारत की इस रफ़्तार पर सबकी नज़र रही। पहले सुनते हैं उनके वक्तव्य का ये हिस्सा।

संबंधित वीडियो