PM Modi: अस्सी-अस्सी नब्बे-नब्बे बार जनता ने जिनको नकार दिया... पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज | Read

  • 11:44
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2024

Winter Session: पीएम मोदी ने संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष को जमकर सुनाया. उन्होंने इशारों ही इशारों में ये भी साफ कर दिया कि सदन का बर्बाद समय न किया जाए बल्कि सही तरह से कामकाज होने दिया जाए. दरअसल विपक्ष मणइपुर और वक्फ् संशोधन विधेयक को लेकर सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन पीएम ने दो टूक कह दिया है कि सदन का वख्त बर्बाद न किया जाए.

संबंधित वीडियो