प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने शुक्रवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global FinTech Fest) में भाषण दिया. इस इवेंट में पीएम मोदी ने कहा, "आज मैं कुछ लोगों से मिला. हरेक को 10-10 होमवर्क देकर आया हूं...क्योंकि मैं समझ सकता हूं कि ये बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला क्षेत्र है. बहुत बड़ा रिवॉल्यूशन होने वाला है. उसकी मजबूत नींव हम यहां देख रहे हैं. मैं पूरे विश्वास से कहता हूं... हमारा बेस्ट आना अभी बाकी है. ये आपका पांचवां इवेंट है ना... मैं दसवें इवेंट में भी आऊंगा." फिनटेक का एनुअल आयोजन 2020 में शुरू हुआ था. इसके 10वें एडिशन का आयोजन 2029 में होगा. अपने तीसरे टर्म के ढाई महीने में पीएम मोदी ने जो कहा, उसके मायने आर्थिक और सामाजिक ही नहीं, बल्कि राजनीतिक भी हैं. | FinTech Fest