पीएम मोदी ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के रघु हाथी को देखा,उसे पालने वालों से की मुलाकात

  • 1:51
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पहुंचे और 20 किलोमीटर की जीप सफारी का आनंद लिया. पीएम मोदी ने यहां 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' फिल्म के रघु हाथी को देखा. साथ ही रघु हाथी को पालने वाले बोमन और बेली से मुलाकात की.पीएम मोदी ने यहां हाथियों को गन्ना खिलाया.

संबंधित वीडियो