राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दस साल पहले लगभग 4, 000 पेटेंट सालाना पंजीकृत होते थे, अब इनकी संख्या 30,000 से अधिक है. आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा startup ecosystem है और ये growth उस समय में है जब दुनिया आर्थिक अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रही है. ये भारत का सामर्थ्य दिखाता है, भारत का talent दिखाता है.