पीएम नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा संघ के 29वें अधिवेशन में गुजरात पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कभी शिक्षक नहीं रहा, लेकिन जीवन भर एक छात्र जरूर रहा हूं. गूगल डेटा दे सकता है, लेकिन एक शिक्षक को छात्रों का मार्गदर्शक होना चाहिए. सालों तक हमने बच्चों को किताबी ज्ञान दिया, लेकिन हमने नयी शिक्षा नीति में इसे बदल दिया.