रावण जलाने की परंपरा के साथ हम अपने भीतर की बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लें : पीएम मोदी

  • 23:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2016
दशहरा के मौके पर लखनऊ के ऐशबाग दशहरा समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए 'जयश्रीराम' के उद्घोष के साथ भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा, 'मुझे अति प्राचीन रामलीला समारोह में आने का सौभाग्‍य मिला. उन्होंने कहा, हम रावण को हर वर्ष जलाते हैं, आखिर इस परंपरा से हमें क्‍या सबक लेना है.. रावण को जलाते समय हमारा यह संकल्‍प होना चाहिए कि हम भी हमारे भीतर, हमारी सामाजिक रचना, राष्‍ट्रीय जीवन में जो-जो बुराइयां हैं, उन्‍हें भी ऐसे ही खत्‍म करके रहेंगे.

संबंधित वीडियो